Poco M6 5g Price in India, डाइमेंशन 6100+ SoC के साथ आज बिक्री पर, भारत का ये स्मार्टफोन हो सकता है किफायती!

Poco M6 5g Price in India

POCO M6 5G की कीमत भारत में ₹10,499 से शुरू है। और ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1,000 की छूट का लाभ मिल सकता है। पोको M6 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट, 6.74-इंच फुल डिस्प्ले, बैटरी 5000mAh 8GB तक रैम और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

पोको M6 5G का स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारत में बिक्री के लिए आएगा। Poco M6 5G को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है। पोको M6 5G के बजट को बात करें तो स्मार्टफोन के सेगमेंट में आगे बढ़ने के प्रयास में, चाइना स्मार्टफोन के निर्माता ने Poco M6 5G को अब तक का सबसे किफायती 5G फोन के रूप में poco कंपनी ने अपना स्थान दिया है।

Poco M6 5g Specifications and Price in India

POCO M6 5G की कीमत, स्पेस, लॉन्च ऑफर, और फोन की क्या है खासियत जानें पूरा अपडेट

भारत में इस फ़ोन की कीमत 10,499 से शुरू हो रही है। और इसके टॉप वैरिएंट फ़ोन की प्राइस 13499 रुपये है।

पोको M6 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट सहित मॉडल तैयार किया गया है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला 6.74 इंच डिस्प्ले है। Poco M6 के इस वर्जन में स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सेफ्टी है।

Poco M6 5g Launch Date in India

POCO M6 5G स्मार्टफोन की बिक्री 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है। फोन को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। POCO M6 5G फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹9,499 है।आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

POCO M6 5G Camera

Poco M6 5g Price in India

ये फोन मिल रहा हैं, पावरफुल कैमरा के साथ जिसमें होगा।इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा और वीडियो रिकॉर्डिंग 30fit तक कर सकतें है और 0.08 मेगा पिक्सल का सेकेंडरी लेंस तथा सेल्फी कैमरा 5 MP का Poco M6 5g स्मार्टफोन में दिखने को मिलेंगे।

पोको M6 5G की डिस्प्ले

POCO M6 5G में 6.7 inch का डिस्प्ले मौजूद है।इसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल देखने को मिलेगा।ब्राइटनेस 450 Nits एवं पिंपल डेंसिटी 260पीपीआई और रिफ्रेस रेट 90 Hz एवं फोन के स्क्रीन को खास तौर पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास भी इस poco M6 5G में दिया गया हैं।इस फोन को दो कलर के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, ब्लैक और सिल्वर कलर।

इस फोन में 500mAh की बैटरी लिथियम सहित मौजूद है जो एक बार चार्ज करने पर आप एक दिन यानी 12 घंटे उपयोग कर सकते है।

Poco M6 5g charger

इस मोबाइल के अगर हम चार्जर की बात करे तो phone में 18W का चार्जर सपोर्ट मिल रहा है, तथा Type – C पोर्ट केबल जिससे बैट्री को 0% से 100% चार्ज करने में लगभग 50 से 60 मिनट का समय लग सकता है।

 कंपनी Poco M6 5g की तुलना

भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ POCO M6 5G का मुकाबला Realme C67 5G, Redmi i3 C और रियल मी 60X से हों सकता हैं। इन सभी फोन्स की तुलना में पोको M6 5G बेस्ट हो सकता है।

टिप्पणी

आज के आर्टिकल्स में हमने आपको पोको M6 5G के बारे में बताया।उम्मीद करता हूं की आपको ये जानकारी पढ़ कर अच्छी लगी हो । अगर आप 10000 रुपये के बजट में फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो POCO M6 5G एक बढ़िया फ़ोन हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से POCO कंपनी के मोबाइल फ़ोन्स की डिमांड बढ़ी है और भारत में इसे लोग खरीद भी रहे हैं।

मोबाइल फोन से जुड़े और अपकमिंग फोन के लिए हमारे GOLBENEWS को सब्सक्राइब करें और शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Comment