Oneplus 12 Price in India: नए फिचर्स और बड़े स्टोरेज के ऑप्शन में आ गया OnePlus का नया स्मार्टफोन

Oneplus 12 price in india

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने नए अवतार में OnePlus 12 सीरीज लॉन्च की इस फोन में कुल दो स्मार्टफोन शामिल हैं, OnePlus 12 और OnePlus 12R,

OnePlus 12 में qualcomm 8 Gen 2 के चिपसेट के साथ आता है ,इस फोन के साथ 4th Gen Hasseblad सहयोजक camera दिया गया है, इस फोन का इवेंट दोनों स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, यह फोन अभी फिलहाल भारत में लॉन्च हो गया है लेकिन इसकी बिक्री अभी तक नही हुई है क्योंकि अभी तक OnePlus बाजार में बिक्री के लिए नहीं आया है, आगे हम बताएंगे की यह फोन मार्केट में कब आएगा इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए.

Oneplus 12 Specifications

Oneplus 12 Specifications

Oneplus 12 specification के बारे में बात करें तो इसमें कई सारे फीचर्स जो इसके पहले 11 सीरीज में नही थे, लेकिन Ai बेस्ड इस फोन में अलग अलग प्रकार के ऑप्शन इसमें दिया गया है, पूरी डिटेल्स के लिए नीचे दिया हुआ टेबल पढ़ें.

Oneplus 12 Battery and Charger

OnePlus का फोन अपने long life बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, Oneplus 12 battery and charger की बात करें तो इसमें 5400mAh की शक्तिशाली बैटरी और 100W की smart rapid charger mode उपलब्ध है, इसकी बैटरी कई सालों तक बिना किसी रुकावट के चलती है.

100W की चार्जिंग से 100% बैटरी को फुल होने में 26 मिनट 14 सेकंड लगता है, और 50W के चार्जर से 55 मिनट 15 सेकंड लगता है.OnePlus 12

RAM AND STORAGE

इस फोन को Qualcomm snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, वन प्लस ने अपने 12 सीरीज में काफी अच्छा रैम और स्टोरेज अपने ग्राहकों को दिया है, जिससे फोन में ज्यादा से ज्यादा apps और ग्राहकों को पसंदीदा एंटरटेनमेंट की सामग्री इसमें आ सके, OnePlus 12 RAM AND STORAGE की बात करें तो इसमें 12GB Ram और 256GB की स्टोरेज शामिल है, वहीं दूसरे विकल्प में 16GB Ram और 512 GB की भी स्टोरेज मिल जायेगी.

Oneplus 12 Display

इस फोन में 6.78 इंच की OLED स्क्रीन दिया गया है, इस फोन की सुरक्षा के लिए corning gorilla glass victus 2 का सेफ्टी प्रोटेक्शन मिल जाता है, इसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1220 × 2712 पिक्सल है और टच स्क्रीन में मल्टी टच , कैपेसिटिव टच स्क्रीन का विकल्प भी मौजूद है.

OnePlus 12 camera

OnePlus 12 camera इस फोन में काफी बदलाव देखने को मिला है, इस फोन में रियर में एक ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिल जाता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 64MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, और तीसरा 48 MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है,Front यानी सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो 32MP का कैमरा मिल जाता है.

OnePlus 12 price in India

OnePlus 12 price in india

OnePlus 12 price in india में 12GB रैम 256 GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है,

OnePlus 12 Launch Date in India

 

OnePlus 12 का धांसू फोन 23 जनवरी 2024 को लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसे अभी बिक्री के लिए 30 जनवरी को मार्केट में ले आया जायेगा, फिल्हाल इच्छुक ग्राहक OnePlus की बुकिंग 23 जनवरी से ही शुरू हो गई है.

OnePlus 12R 

OnePlus 12R की कीमत क्या है?

आईये जानते हैं ONEPLUS के दूसरे वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Display

OnePlus 12R की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की AMOLED HD+DISPLAY शामिल है, जो android 14 पर काम करेगी, इसके resolution की क्षमता 2780×1264 pixels है, इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz और इसकी brightness 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

OnePlus 12R की बैटरी क्षमता

OnePlus 12R में बैटरी की क्षमता 5500mAh (dual cell 2750, non remove)दी गई है, इसमें 100W का सुपर बुक चार्जर भी मिल जाता है.

OnePlus 12R का कैमरा फिचर्स

OnePlus 12R में कैमरा की बात करें तो 50MP+8MP+2MP का धांसू कैमरा मिलेगा, इसका सेल्फी कैमरा 16MP रहेगा.

OnePlus 12R की कीमत क्या है?

OnePlus 12R 8GB रैम और 128 GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है.

जानें कब होगी OnePlus 12R की बिक्री

OnePlus 12R की बिक्री की बात करें तो यह 6 फरवरी से बिकना शुरू होगी, जिसे ग्राहक अपने पसंदीदा वेरिएंट और कलर में ले सकते हैं.

आज के इस लेख में हमने आपको वनप्लस के 12 सीरीज के दोनों फोनों के बारे में बताया है अगर आपको दी हुई जानकारी पढ़कर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि उन्हें वनप्लस के इस नए फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए Golbenews पर बने रहे धन्यवाद।

Leave a Comment