Oppo Reno 11 5G Series launch date in India(2024) 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है धांसू फोन

Best Mobile Under 30000 With Best Camera

अगर आपके पास 30000 रुपये तक का बजट है और एक अच्छे कैमरा की तलाश में हैं तो ये फ़ोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 50 MP+32 MP+ 8 MP वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें भी 32MP का ultra clear का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी लवर के लिए भी ये कैमरा अच्छा साबित हो सकता है।

Overview

FeaturesOppo Reno 11 5G Oppo Reno 11Pro 5G 
प्रोसेसरmidea tek dimensity 7050 Chipsetsnapdragon 8+ Gen 1 chipset
Ram12 GB12 GB
Storage256 GB256 GB
Display6.7 इंच का Amoled डिस्प्ले6.74 इंच की FHD+ Amoled Display
Rear Camera50MP Sony LYT600 OIS+ 8MP IMX355+ 32MP0MP Sony IMX890 OIS+ 8MP IMX355+ 32MP
Front Camera32MP OV32C32MP IMX709
बैटरी  Capacity5000mAh4900 mAh

Oppo Reno 11 5G Series Launch Date in India

2024 का साल शुरू होते ही तमाम स्मार्टफोनों की लाइन लगी पड़ी है, फोन के नए बजट और भाव से पूरा बाजार गरम हो गया है। साल के शुरुआत में ही oppo भी अपनी एक सीरीज Oppo Reno 11 5g लॉन्च करने जा रहा है। जिसका मॉडल और डिजाईन बहुत ही शानदार है। इस फोन को नई टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया, जिसमें यूजर्स को यह फोन चलाने में काफी किफायती हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको Oppo की अपकमिंग सीरीज के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।

Oppo Reno 11 सीरीज कंफर्म तारीख

स्मार्टफोन ओप्पो की दिग्गज निर्माता कंपनी नई तकनीकी और शानदार फीचर्स के साथ ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस फोन को भारत में 12 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

ग्राहक इस फोन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इस फोन की कीमत के बारे में सोशल मीडिया एक पर अभिषेक यादव ने भी ट्वीट किया है। इस फोन की लांचिंग से पहले ही प्रशंसकों में काफी खलबली मच गई है।

Oppo Reno 11 5G Specifications

चीनी निर्माता कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च की है Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11pro 5G.

Display

ओप्पो रेनो 11 5G में आपको 6.7 इंच का Amoled डिस्प्ले और 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इस फोन resolution की बात करें तो 1080×2412 pixels देखने को मिल सकता है। brightness की बात करें तो 950nits पीक देखने को मिलेगा।

 Camera

इस फोन की कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट 600 प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल और आईएमएस 355 OIS के साथ 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX709 का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है, वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो 32MP का ultra clear का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा।

Battery और charger 

ओप्पो रेनो 11 में 4800mAh की नॉन रिमूवल बैटरी के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Processer और Storage 

आधुनिक मॉडल ओप्पो रेनो 11के प्रोसेसर की बात करें तो midea tek dimensity 7050 चिपसेट के साथ मार्केट में लाया जाएगा ।
इसके साथ ही फोन में 12GB RAM और 256GB तक की Storage शामिल है।

Oppo Reno 11 5G Price in India


ओप्पो रेनो 11 के अपकमिंग फोन की कीमत के बारे में सोशल मीडिया X पर अभिषेक यादव ने 28000 रुपए में लांच होने की खबर के बारे में जताया है।

Oppo Reno 11Pro 5G Specifications

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OPPO India (@oppoindia)

Display

ओप्पो रेनो 11Pro 5G में भी आपको 6.74 इंच की FHD+ Amoled Display और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।इसका Resolutaion 1244× 2772 pixels और उसके साथ ही इस इस फोन की शानदार डिजाइन और curve जैसा स्क्रीन देखने को मिल सकता है, और वहीं brightness 1600nits पीक देखने को मिलेगा।

Battery और charger

Oppo Reno 11Pro में 4700mAh की नॉन रिमूवल बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Processer और Storage 

Oppo reno11pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें snapdragon 8+ Gen 1 chipset मौजूद होगा। इस वेरिएंट में भी 12GB RAM और 256GB तक की Storage शामिल है।

Camera

Oppo Reno 11pro में तीन रियर कैमरा मिलेगा । 50 MP+32 MP+ 8 MP
वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें भी 32MP का ultra clear का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा।

 

Oppo Reno 11Pro 5G Price in India

वहीं अगर ओप्पो रेनो प्रो की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत ₹35000 बाजार में बिक्री करने के लिए लॉन्च होगी।

Body colour

इस फोन के दोनों वेरिएंट को दो कलर में लॉन्च किया जा रहा है वेब ग्रीन (wave green and grey black)और ग्रे ब्लैक यह दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।

 

 

Leave a Comment