Samsung A15 Price, लॉन्च डेट और फीचर्स, सब कुछ यहां पर

Samsung galaxy A15 स्मार्टफोन 2024 में होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी का फोन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आता है,इस फोन में प्राइवेसी और प्रोटेक्शन की टेक्नोलॉजी काफी स्ट्रॉन्ग रहती है। आई फोन के बाद प्राइवेसी को स्ट्रॉन्ग अगर कोई फोन है तो वो सैमसंग गैलेक्सी है। साल 2024 में सैमसंग गैलेक्सी A15 मार्च के महीने में लॉन्च होगी।

Samsung A15 के फीचर्स

Samsung A15 एक बेहतरीन फोन है ।
इस फोन में 5g नेटवर्क फीचर्स के साथ 4g, 3g aur 2g की कनेक्टविटी मौजूद रहेगी।
साथ ही फोन को चार कलर के वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा,ब्लैक,व्हाइट, रेड और ब्लू।इसके साथ ही फोन में wifi ब्लूटूथ और otg की सपोर्टिंग भी होगी। इस फोन की कीमत भारत में 16221 रूपये से मार्च 2024 में मार्केटिंग शुरू होगी।

कैमरा

सैमसंग A15 में कैमरा की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5MP 2MPऔर 2MP मेगापिक्सल का है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो सैमसंग A15 में Mediatek MT6765 Helio P35 (12nm) की प्रोसेसर्स के साथ मिलेगा।

Samsung A15 Price

भार (Weight)
Samsung galaxy A15 का भार 200 grams होगा।जो की एक अच्छा और यूनिक वेट है ।

बैटरी(battery)
Samsung A15 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी है।
इस फोन में बैटरी के सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इसमें से बैटरी को अलग नही कर सकते,यानी एक तरीके से कहें तो ये नॉन रिमूवेबल हैं।

डिस्प्ले(Display)
फोन में 90 HZ तक की रिफ्रेश रेट है जिससे ये दर्शाता है की फोन की स्पीड काफी अच्छा होगी।वहीं इस फोन की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी,जिसकी साइज 6.50इंच होगी।इस फोन के डिस्प्ले का रेजुलेशन 2340×1080 पिक्सल्स होगा।

रैम(Ram)

samsung a15
इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसकी कुल
स्पेस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है।आप इस स्मार्ट फोन में एक्सपेंडबल मेमरी भी लगा सकते हैं जिसकी टोटल सपोर्ट वॉल्यूम 1 TB तक की है।

नेटवर्क( network)
फोन में दो सिम के slot हैं जो दोनो nano आकार की सपोर्टेड फ्रेम है। गैलेक्सी A 15 में दोनो स्लॉट 5G और 4g,3g,2g सपोर्ट करने की
तकनीकी है।00:27 AM

Samsung A15 Price

samsung A15 price in India 

भारत में इस फ़ोन का PRICE 16221 तक हो सकता है

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G——

कंपनी samsung के a25 5g फोन के लॉन्चिंग होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन
का डाटा हुआ लीक जाने क्या क्या हैं फिचर्स।

Samsung galaxy A25 5G

Octa core (2 ghz, dual core + 2 ghz, हेक्सा कोर) सैमसंग एक्सनोस 1280 और
6 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा

Samsung galaxy A25 5G में कैमरा की बात करें तो
50 mp का प्राइमरी कैमरा और + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा और साथ ही एलईडी फ्लैश । फ्रंट कैमरे की बात करें तो
13 एमपी फ्रंट कैमरा है ।

 डिस्प्ले(Display)
Samsung galaxy A25 5G में डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन और 396 पीपीआई, सुपर अमोल्ड
120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है जो फोन की स्पीड का एक अच्छा मानक है।

बैटरी(battery)
Samsung galaxy A25 5G की पावर बैटरी की बात करें तो इसकी कुल क्षमता
5000mAh है जो लिथियम पॉलिमर से बनी है।
यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट से इस फोन की चार्जिंग बहुत फास्ट है।

Samsung galaxy A25 5G की कीमत

Samsung galaxy A25 5G की कीमत की बात करें तो इंडियन करेंसी के मुताबिक ये आपको 22490 में मिल सकती है। ये भारत में 8 अगस्त 2024 को लॉन्च की जाएगी ।अगर आप एक अच्छे और थोड़ा सा प्रिशिएबल फोन लेना चाहते हैं तो आप Samsung galaxy A25 5G को बेझिझक खरीद सकते हैं।

Leave a Comment