Techno Spark 20 launch date in india: तड़कता भड़कता हुआ 256 GB का फोन होगा लॉन्च बजट मात्र 12000 रुपए

Techno Spark 20 launch date in India

भारत में सबसे ज्यादा फिचर्स और नई तकनीकी की अपडेट अगर कोई फोन कम कीमत में देने वाला है तो वह Techno है, जिसे पूरे भारत में जाना जाता है, इस फोन के स्पेक्स के खुलासे से फैंस इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, आज हम इस आर्टिकल में Techno Spark 20 launch date in india से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे

टेक्नो मोबाइल सीरीज भारत में लांच होने को तैयार है टेक्नो इंडिया ने अपने नए फ्लैगशिप के साथ इस फोन को लॉन्च करेगी जिसमें हाई क्वालिटी का curved metal और ऊपर की बॉडी फाइबर युक्त जो काफी मजबूत और टिकाऊ रहेंगी,

टेकनो स्पार्क 20 का खुलासा करते हुए टेक्नो इंडिया सोशल मीडिया एक पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि फीचर अभी बाकी है मेरे दोस्त, स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन  फ्लैगशिप के साथ बैटरी भी रहेगी,”The uncompromised ”

इसका मतलब है कि कंपनी के इस बजट फोन में बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कीमत को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी और अपने फीचर्स और लॉन्चिंग डेट में भी कोई बदलाव नहीं करेगी।

Techno spark 20 Specification (world)

Techno spark 20 specification की बात करें तो इसमें 6.67  इंच की एचडी + डिस्प्ले मिल सकती है, इसकी बैटरी की क्षमता 5000mAh है, इस फोन में 8GB रैम और 256 बीबी का भारी भरकम स्टोरेज दिया गया है यह फोन एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया जाएगा, इसका फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का मिलेगा पूरी डिटेल्स जाने के लिए टेबल चार्ट को पढ़ें,

Techno spark 20 Specifications

Display Size

6.6 Inches

OS

Android 13 OS
Resolution

720 x 1612 Pixels

Extra Features

90Hz
Processor

Mediatek MT6769Z Helio G85 (12nm)

CPU

Octa-core
Ram

8 GB

Storage

256GB+1TB MEMORY SLOT
Camera

Dual Camera: 50 MP + 0.08 MP

Front

32 MP , Video (1080p@30fps)
Battery

5000 mAh  (Li-Po Non removable)

Charger

Fast charging 18W wired
Colour

Gravity Black, Cyber White

Neon Gold, Magic Skin 2.0 (Blue)

 launch in India

20-Jun-24

price in India

₹11,999

 

Techno spark 20 Display

 

 

LCD पैनल से लैश होगा टेक्नो का नया फोन,जिसकी डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच एचडी+ स्क्रीन होगी, साथ ही 90 Hz का रिफ्रेश रेट्स भी मिल जायेगा।

Techno spark 20 Battery and Charger

Techno की बैटरी 5000mAh की नॉन रिमूवल होगी  जिसे दिन भर चलाने में आसानी होगी, इसके चार्जर की क्षमता 18W दी जाएगी जो USB TYPE C के मॉडल में होगी ।

Techno spark 20 Camera

Techno Spark 20 launch date in india

कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 MP का मेन कैमरा मिल जायेगा, सेल्फी कैमरा में 32MP का हाई क्वालिटी कैमेरा से लैश होगा।

Techno spark 20 Processor

उच्च प्रदर्शन का प्रोसेसर इस फोन में उपलब्ध होगा जो MediaTek Helio G85 के साथ आएगा, इस प्रोसेसर से गेमिंग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।

Techno spark 20 Ram and Storage

Techno spark 20 ram and storage की बात करें तो इसमें भारी भरकम स्पेस मिल रहा है 8GB Ram और 256GB का स्टोरेज मिल रहा है, इसमें मेमोरी को बढ़ाने के लिए स्लॉट फ्रेम भी मिल जायेगा। Techno spark  20 को भारत चार कलर में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें व्हाइट ग्रेविटी ब्लैक मैजिक स्किन 2.0 नियॉन गोल्ड उपलब्ध होगा।

Techno spark 20 launch in india यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, हालांकि मोबाइल की दुनिया 91 mobiles के सूचना के अनुसार इसे 20 जून 2024 में लॉन्च किया जायेगा जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए होगी।

Techno India ने सोशल मीडिया X Twitter) के माध्यम से जानकारी शेयर करते हुए कहा है, comming soon जिससे पता चलता है की इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा, इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो हो गया है लेकिन अभी तक इसके लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं हुआ है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Techno spark 20 specification के बारे मे बताया है, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी पूरी जानकारी मिले ऐसे खबर के लिए GOLBENEWS से जुड़े रहें।

धन्यवाद

Leave a Comment