Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India: इस फोन ने मचाया धमाल नए साल के अवसर पर निकला धांसू फोन, फिचर्स जान रह जायेंगे दंग

Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India

vivo v30 LITE 5G वीवो कंपनी ने इस फोन को 2023 के आखिरी महीने 29 दिसंबर को बाजार में लॉन्च कर दिया है। और यह लॉन्चिंग मैक्सिको में 29 दिसंबर 2023 को हो गई है। इस फोन को कंपनी ने पिछले Vivo v29 5G जो की एक सक्सेसर फोन रहा था। उसका यह लेटेस्ट वर्जन v30 lite 5G नाम दिया है । V30 LITE 5G में कंपनी ने इसकी डिस्प्ले को एमोलेड और रिफ्रेश रेट 120Hz तक रखा है। 2024 में Vivo V30 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में Jun महीने में लॉन्च की संभावना है।

Highlights:

  • Vivo V30 lite 5g मोबाइल की कीमत।
  • फोन का 64MP कैमरा और बैटरी 4800mAh.
  • स्मार्टफोन की क्या है स्पेसिफिकेशंस।

वीवो कंपनी लगातार एक से एक धाकड़ फोन लांच कर रही है। ये साल बीतते ही कंपनी ने एक और फोन लॉन्च कर दिया है इसका नाम Vivo V30 lite 5G है। लेकिन यह फोन भारत में नहीं मेक्सिको में 29 दिसंबर 2023 को लांच किया गया है। आज की इस लेख में हम आपको वीवो v30 लाइट 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को बताएंगे।

Vivo V30 Lite 5g Price in India:

Video Credit: TechSole Blog

VIVO V30 Lite 5G कंपनी ने मैक्सिको में इस फोन को लांच किया है । वीवो का यह फोन दो कलर के विकल्प में है, फॉरेस्ट ब्लैक और रोज गोल्ड। इसकी कीमत की बात करें तो लगभग 44000 रुपए इंडियन करेंसी में होगा मैक्सिको में इसका मूल्य 8999MXN है।

Vivo V30 lite 5G Specification:

FeaturesSpecifications
प्रोसेसरqualcomm snapdragon 695  (2.2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
रैम12 GB
आंतरिक स्टोरेज256 GB
डिस्प्ले6.67 inches (16.94 cm) AMOLED
Resolution1080×2400 px
Refresh Rate120 Hz
मेन कैमरा64 Mega Pixel  Wide Angle
सेकंड्री कैमरा8 Mega Pixel, Ultra-Wide Angle Camera
फ्रंट कैमरा50 Mega Pixel
बैटरी  Capacity4800 mAh
चार्जिंग44W Flash Charging; USB Type-C Port
सिमNano
5G सपोर्टSupported in India

 

Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India: डिस्प्ले

VIVO V30 Lite 5G फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120हर्ट्ज है । 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1150 निटस पीक तक की ब्राइटनेस मिलेगी। फोन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें गोरिल्ला ग्लास के स्पेस मौजूद हैं।

Vivo V30 lite 5G camera

Vivo V30 lite 5G camera

VIVO V30 Lite 5G फोन के कैमरा की बात करें तो इसका बैक कैमरा 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल वाला माइक्रो कैमरा इस फोन में मौजूद है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

VIVO V30 Lite 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। जो ऑक्टा_ कोर की कैटेगरी में लैश है।
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल है। इस फोन में डाटा को स्टोर करने के लिए फोन यूजर्स को इस रैम के कॉन्फिग्रग्रेशन में UFS 2.2 का स्टोरेज मिलेगा।

बैटरी और चार्जर

VIVO V30 Lite 5G फोन में बैटरी 48000mAh की है।जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा,यूजर्स एक बार चार्ज करने पर लगातार इस फोन को आठ से दस घंटे यूज कर सकते हैं।

अन्य फिचर्स

Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India

VIVO V30 Lite 5G फोन के वजन(weight) की बात करें तो इसका वजन 190 ग्राम है। इस फोन में दो सिम का स्लाट है जो 5g नेटवर्क की टेक्नोलॉजी में शामिल है। डिस्प्ले के बाएं साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।सॉफ्टवेयर में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 और स्किन में Funtouch OS 13 उपलब्ध है। इस फोन की आईपी रेटिंग IP54 है।

हालांकि ये फोन सिर्फ मैक्सिको में ही लॉन्च किया गया है लेकिन कम्पनी की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन जल्द ही एशियाई देशों में लॉन्च हो जायेगा । आज के इस लेख में हमने आपको VIVO V30 Lite 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया है।आशा करता हूं की आपको ये लेख पढ़ कर पसंद आया होगा l ऐसे ही खबरों के लिए golbenews से जुड़े रहें,और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
धन्यवाद

Leave a Comment